Posts

Showing posts from March, 2023

मैं मेरा दोस्त लड़की के साथ रात गुजारने के लिए कैंप पहुंचा, एक लड़की आई जिसका चेहरा जला हुआ था कहने लगी मेरे नीचे का सब सही है मुझे पैसा नही चाहिए बस मेरे लिए…

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट:- अपना विचार मेरा नाम इरफान है और मेरे पिता एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे जब उनका कारोबार मैं संभाला तो कारोबार को और आगे बढ़ाया और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के 6 उद्योग और लगवा दिया मगर फिर लोड शेडिंग शुरू हो गई जिसकी वजह से मैंने भी बाकी कारोबारियों की तरह अपने कारोबार को बांग्लादेश में शिफ्ट कर लिया। बांग्लादेश में मैंने एक आदमी के साथ पार्टनरशिप शुरू कर ली फिर हम दोनों ने बिजनेस के साथ-साथ अय्याशी भी शुरू कर दी जब बर्मा में हालात खराब हुए तो बहुत सारे मुहाजिर बर्मा से हिजरत करके बांग्लादेश आ गए एक दिन मेरे बिजनेसमैन बंगाली दोस्त ने मुझसे कहा महाजिर कैंप में बहुत सी खूबसूरत लड़कियां आई हैं चलो वहां चलते हैं।