तेजस्वी बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी नहीं:हमारा मुख्य मकसद है 2024 में बीजेपी को भगाना; इस पर काम जारी है

 

बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन किया।

Edit By - Tahseen Alam

बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बुधवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी सीएम बनने की कोई हड़बड़ी नहीं है। हमारा मुख्य मकसद है 2024 में बीजेपी को भगाना। हम उस मकसद से काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि भाजपा एक भी सीट नहीं जीते। महागठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहा है।

तेजस्वी यादव बुधवार को बोधगया में पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करने आया हूं। बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़े, यही हमारा उद्देश्य है।

उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी के बयान पर कहा है कि कि यह सीखी बुद्धि का खेल है जिसमें पकड़-पकड़ और छोड़-छोड़ किया जा रहा है। आरजेडी के विधायक विजय मंडल कहते हैं कि मार्च में तेजस्वी की ताजपोशी हो जाएगी और तेजस्वी कहते हैं कि उन्हें जल्दबाजी नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ ताजपोशी की देरी है। बाकी सब हो चुका है।

इसलिए बार-बार उठ रहा सवाल

महागठबंधन की सरकार बनते ही बीच-बीच में आरजेडी की तरफ से यह मांग उठ रही है तेजस्वी जल्द सीएम बनें। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 में विधानसभा चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।

इसके बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बगावत कर दी। उन्होंने दो दिन पहले जदयू छोड़कर नई पार्टी बनाई और कहा कि नीतीश कुमार पड़ोसी के घर वारिस ढूंढ रहे हैं। इसके अगले दिन रोहतास के दिनारा से RJD विधायक विजय मंडल ने कहा कि 2025 अभी दूर है। होली के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपेंगे।

आरजेडी विधायक के इस बयान के बाद बिहार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा खड़ी हो गई। जब गया में उनसे पूछा गया कि होली के बाद कुछ नई खबर राजनीति में आने वाली है क्या? तेजस्वी यादव ने कहा- कोई नई खबर नहीं है, कुछ नहीं है। माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह बयान इसी मामले को शांत करने के लिए दिया है।

डिप्टी सीएम ने उपेंद्र को लेकर कहा-कोई चर्चा नहीं करनी

तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा- जो व्यक्ति बिहार के बारे में नहीं सोचता, उसके बारे में कोई चर्चा नहीं करनी है। वहीं, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के एनडीए में जाने के सवाल पर कहा कि उनके सीने पर किसने मारा था। यह बात किसने कही थी। यह जग जाहिर है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बार-बार अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं। इसके सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा- कौन पिता नहीं चाहता है कि मेरा बेटा ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर जाए। हर पिता की ख्वाहिश होती है कि मेरा बेटा ऊंचे स्थान पर जाए।

Comments

Popular posts from this blog

पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी, 3 लोगों की मौत; कई झुलसे

डीएम ने किया राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल किक्रेट टुर्नामेंट का उद्घाटन

बिहार में पहली ई-एम्बुलेंस बनाने वाले 3 दोस्तों की कहानी, 15 लाख इन्वेस्ट कर 3 करोड़ का टर्नओवर, बदलते बिहार की तस्वीरें