23 फरवरी (गुरुवार) को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट :- अपना विचार
23 फरवरी (गुरुवार) को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन
दरभंगा, 20 फरवरी 2023 :- सहायक निदेशक
(नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा
द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम
संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में
रामनगर आई.टी.आई., लहेरियासराय के कार्यालय
परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के
माध्यम से RS Tele Services (ACT Fibernet),
Hyderabad द्वारा 23 फरवरी 2023 (गुरुवार) को
पूर्वाह्न 10:30 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक जॉब
कैंप का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा कुल - 820 रिक्तियाँ
पर सीधे साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को
रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि RS Tele Services (ACT
Fibernet), Hyderabad द्वारा ब्रॉडबैंड टेक्नीशियन के
पद के लिए वेतन - 2.4 लाख से 3.6 लाख रुपये
सालाना के साथ-साथ अन्य लाभ दिया जाएगा। वहीं
नेटवर्क इंजीनियर के पद के लिए वेतन - 2.8 लाख से
4.0 लाख रुपये सालाना के साथ-साथ अन्य लाभ
तथा ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन के पद के लिए
वेतन 2.8 लाख से 4.6 लाख रुपये सालाना के साथ-
साथ अन्य लाभ दिया जाएगा, जिसमें 10वीं, 12वीं,
आई.टी.आई, डिप्लोमा, डिग्री इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी की
बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा
18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी उक्त मेला में
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के
अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु
अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।
इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal
(www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस
नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी
शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन
कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब
कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में
भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
Comments
Post a Comment