अपना विचार न्यूज़ हिन्दी में सभी खबरों को प्रकाशित करते हैं, खेल - मनोरंजन राजनीति, आस पास में हो रहे सभी घटनाओं की जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है
Bihar : पटना में पार्किंग को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, फायरिंग में 2 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
बिहार में रविवार को पार्किंग को लेकर हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। हिंसा में गोलियां चलीं और कई लोग घायल हो गए।
Written by न्यूज डेस्कEdited by Mohammad Tahseen Alam
पटना
Updated:
पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा (फोटो : ANI Video)
मामला इतना बढ़ गया कि उमेश और उसके सहयोगियों, परिवार के लोगों ने फायरिंग की और घर को आग के हवाले कर दिया। पांच लोग मौके पर ही घायल हो गए। घायलों के नाम चनारिक राय, मुनारिक राय, रोशन कुमार, गौतम कुमार और नागेंद्र राय हैं। अस्पताल ले जाने के दौरान गौतम कुमार और रोशन कुमार का निधन हो गया है।
गांव के लोगों में गुस्सा, गाड़ियों को आग के हवाले किया
छोटे सा विवाद इतनी बड़ी घटना में बादल गया है कि आसपास के लोग सकते में आ गए। ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। घर को आग लगाई गयी। इलाके में हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों ने एक जगह जमा होकर उमेश राय ,राम प्रवेश राय ,बच्चा राय ,रितेश राय ,संजीत राय के हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि लोगों ने उमेश के घर और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस भी इस घटना को कंट्रोल करने में नाकाम सी दिखाई दे रही थी। फिलहाल माहौल शांत है। पटना-फतुहा पुरानी बाइपास रोड को जाम किया गया। भीड़ इतनी क्रोधित थी कि पुलिस से उमेश को भीड़ के हवाले करने की मांग की गयी, उमेश के परिवार को पुलिस सुरक्षा के तहत जगह से ले जाया गया।
Comments
Post a Comment