हायाघाट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रहा है असुविधा
हायाघाट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रहा है असुविधा
ग्राउंड रिपोर्ट - नवाज अली
हायाघाट रेलवे का दोहरीकरण का काम चल रहा है. पहले जो प्लेटफार्म बना हुआ है उस पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं दिया गया है, अभी गर्मियों का मौसम आ रहा है उसके बाद बारिश शुरू हो जायेगा, लेकिन अभी तक यात्रियों के लिए नहीं तो शेड का इंतेजाम किया गया है और ना ही चापाकल का. रेलवे सिर्फ अपने कमाई के लिए स्टोल लाइसेंस बात रहा है, बाकी यात्रियों को हो रही असुविधा का कोई ख्याल नही है.यात्रियों से बातचीत करने से पता चला कि उन्हें पानी के लिए भी यहाँ वहा भटकना पड़ रहा है और अगर बहुत जल्दी रहता है तो स्टोल से 20 रुपये में पानी का बोतल लेना पड़ता है, और ट्रेन कभी भी समय पर नहीं आता है और प्लेफॉर्म पर न तो बैठने के लिए कुछ है और ना ही सर छुपाने के लिए कुछ है..
Comments
Post a Comment