उद्धव ठाकरे के शिवसेना भवन पहुंचने पर समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी; देखें वीडियो
(ANI विडियो स्क्रीनशॉट फोटो)
उद्धव ठाकरे अपने समर्थकों द्वारा नारेबाजी और जयकारों के बीच मुंबई में शिवसेना भवन पहुंचे। उन्होंने यहां अपने गुट के विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है। बता दें चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चिह्न शिंदे गुट को दे दिया है।Written by न्यूज डेस्क - Edited by Mohammad Tahseen Alam
मुंबई, एएनआई। शिवसेना का नाम और चिह्न मुख्यमंत्री एकनाथ
शिंदे गुट को देने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार गरमा
गई है। अब सेना भवन को लेकर शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट में
तकरार शुरू हो गया है। दोनों गुट शिवसेना भवन पर अपना दावा
कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने समर्थकों द्वारा नारेबाजी और
जयकारों के बीच मुंबई में शिवसेना भवन पहुंचे। यहां वे अपने गुट के
विधायकों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
इसी बीच, एकनाथ शिंदे गुट के नेता सदा सर्वंकर ने कहा
कि हम किसी संपत्ति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सेना भवन
हमारे लिए एक मंदिर है। हमारे लिए (पार्टी की) हर शाखा
एक मंदिर है
बता दें, ठाकरे गुट को आज दोहरा झटका मिला। एक तरफ
जहां सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना का नाम और उसका चुनाव
चिह्न धनुष बाण शिंदे गुट को दिए जाने के फैसले के
खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर
दिया , वहीं विधानसभा में स्थिति शिवसेना के दफ्तर को
भी शिंदे गुट के हवाले कर दिया गया। शिंदे गुट के समर्थक
विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से
मिलकर इसकी मांग की थी।
चुनाव आयोग ने 17 फरवरी को शिंदे गुट को शिवसेना का
नाम और उसका चुनाव चिह्न धनुष-बाण देने की घोषणा
की थी, जिसके बाद से ठाकरे गुट के नेता शिंदे गुट पर
जमकर निशाना साध रहे हैं। ठाकरे गुट के नेता संजय
राउत ने कहा है कि चुनाव आयोग ने 2000 करोड़ में शिंदे
गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न देने का सौदा
किया है।
Comments
Post a Comment