यूपी में का बा’ से डरी पुलिस, नेहा सिंह राठौर को थमाया नोटिस
By Tahseen Alam
यूपी में का बा’ से डरी पुलिस, नेहा सिंह राठौर को थमाया नोटिस
'यूपी में का बा' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए थमाया नोटिस।
Neha Singh Rathore- यूपी-बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने गीतों के माध्यम से समाज में नफरत और तनाव फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा गया है। ‘यूपी में का बा’ गाने से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को इसी गाने को लेकर कई सवाल पूछते हुए पुलिस ने नोटिस थमाया है।
खुद नेहा सिंह राठौड़ ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस द्वारा दी गई नोटिस की जानकारी लोगों को दी है। ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए नेहा ने लिखा है कि -“यूपी में का बा पर पुलिस का नोटिस” इसके साथ ही गायिका ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि -“उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता को दाद देनी पड़ेगी। कल कानपुर देहात पुलिस मेरे घर अंबेडकरनगर जाकर मेरे ससुर जी को नोटिस थमा आई है, और आज ये लोग दिल्ली पहुंच गए हैं।”
आगे उन्होंने लिखा है कि – कुछ लोग पूछ रहे हैं मतलब सरकार से ही सवाल क्यों पूछती हूं। आप बताइए सवाल किससे पूछा जाना चाहिए? विपक्ष से सवाल पूछने के लिए तो सरकार ने सरकारी कवियों की फौज जमा कर रखी है…. कोई तो होना चाहिए जो सरकार से सवाल पूछे।”
पुलिस द्वारा Neha Singh Rathore को मिली नोटिस पर लिखा है ये –
आपको अवगत कराना है कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है. जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं… ‘यूपी में का बा’ उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें…
1. क्या आप क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.
2. यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3. क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
4. वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
5. यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.
6. यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
7. उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।
Comments
Post a Comment