BREAKING News :- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में विमान से उतारा:रायपुर अधिवेशन में जा रहे थे, वजह- मोदी के पिता पर बयान के बाद केस दर्ज हुआ था
रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए।
मेरा सामान चेक करने के लिए उतारा- दिल्ली पुलिस के एक्शन पर खेड़ा का बयान
1. PM को कहा था नरेंद्र गौतम दास मोदी, फिर सफाई दी
20 फरवरी को पवन खेड़ा दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उन्होंने कहा था, "जब अटल बिहारी बाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र गौतमदास मोदी को क्या समस्या है।' अपने बयान में उन्होंने नरेंद्र दामोदरदास मोदी को गौतमदास मोदी कहा था। फिर उन्होंने आसपास खड़े लोगों से पूछा गौतम दास है या दामोदरदास। इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम भले ही दामोदर दास है। उनका काम गौतमदास का है। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी प्रधानमंत्री के नाम को लेकर उन्हें कन्फ्यूजन था।
2. भाजपा ने लखनऊ के हजरतगंज में केस दर्ज कराया
20 फरवरी को लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने गलत उद्देश्य के साथ यह बयान दिया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि पवन खेड़ा को विमान से उतारने के लिए असम पुलिस ने रिक्वेस्ट की थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के विरोध की तस्वीरें देखें...
कांग्रेस नेता प्लेन के पास ही प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि खेड़ा को वापस विमान में बैठाया जाए।
Comments
Post a Comment