Posts

Showing posts from February, 2023

लोजपा (रा) का बिजली विभाग के खिलाफ महाधरना

Image
  By Tahseen Alam  धरना में शामिल नेतागण दरभंगा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के महाधरना में कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब   लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश व्यापी धरना कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिला के पोलो मैदान में विशाल धरना का आयोजन किया गया धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दरभंगा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार झा जी ने उपस्थित जनसमूह से सरकार के बिजली नीति का कड़ा विरोध करते हुए आगे भी आंदोलन जारी जारी रखने की बात कही वहीं राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार को चेतावनी दी कि शीघ्र बिजली नीति वापस करें अन्यथा या व्यापक आंदोलन का स्वरूप ले लेगा  वही प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार ठाकुर ने कहा कि बिजली आज के दिन में प्रत्येक घर की जरूरत है इसलिए सरकार को इस प्रस्ताव को वापस लेने के लिए विचार करना चाहिए अन्यथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी के नेतृत्व में जन आंदोलन कर सरकार को अपनी नीति बदलने के लिए बाध्य कर देंगे  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव ठाकुर जी ने 17 साल से नीतीश सरकार की ...

हायाघाट :- गुरुवार को मिथिलावादी पार्टी के नेतृत्व में 'मैथिल दलित - पिछड़ा संवर्धन यात्रा' के चौथा दिन

Image
  By Tahseen Alam मिथिलावादी पार्टी के कार्यक्रता हायाघाट :- गुरुवार को मिथिलावादी पार्टी के नेतृत्व में 'मैथिल दलित - पिछड़ा संवर्धन यात्रा' के चौथे दिन नवीन सहनी एवं अर्जुन दास के संयुक्त नेतृत्व में यात्रा सफलतापूर्वक हायाघाट पहुंची जहां सांगठनिक साथी शिवेंद्र वत्स की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्तायों ने पैदल यात्रीयों का स्वागत किया।  इस अवसर पर रघुवीर यादव, सरोज, अमर, बिपीन, ओम प्रकाश, विकास और अनेकों साथी ने सभी यात्री को पाग गमछा माला पहनाकर स्वागत किया । इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी जाति व वर्ग के लोगो का मैथिल  एकीकरण  का हैं।  मिथिला रहने वाले सभी मैथिल भाषी मैथिल है ।  इस यात्रा के चौथे  का पड़ाव बहादुरपुर प्रखंड के उघड़ा से होकर  हायाघाट के लिए प्रस्थान हुई।इस यात्रा का एक मात्र उदेश्य हैं की  दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज को संगठन में ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए बिना हर जाती समुदाय के योगदान के बिना मिथिला के विकाश का सपना हम नहीं देख सकते हैं संगठन के कई साथी इसी समाज से आते हैं ।  समाज के अंतिम पंक्ति की समस्याओं को आक...

BREAKING News :- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में विमान से उतारा:रायपुर अधिवेशन में जा रहे थे, वजह- मोदी के पिता पर बयान के बाद केस दर्ज हुआ था

Image
  रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए। इंडिगो की प्लेन में मौजूद एक यात्री रंजीत कुमार ने भास्कर को घटना के बारे में बताया। खेड़ा रायपुर जाने के लिए प्लेन में सवार हो चुके थे। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ DCB का नोटिस है। हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने की बात भी कही गई। इसके बाद उन्हें कहा गया कि आप फ्लाइट से नहीं जा सकते। मेरा सामान चेक करने के लिए उतारा- दिल्ली पुलिस के एक्शन पर खेड़ा का बयान दिल्ली पुलिस के एक्शन पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस के अफसर मेरे पास आए और कहा कि आपका सामान चेक करना है। मैंने कहा कि कोई सामान है ही नहीं। फिर भी वे नहीं आए और कहा कि हमारे साथ चलिए अभी DCP आपसे बात करेंगे। मैं इंतजार करता रहा DCP नहीं आए। क्या नियम-कानून हैं, यह मुझे नहीं...

तेजस्वी बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी नहीं:हमारा मुख्य मकसद है 2024 में बीजेपी को भगाना; इस पर काम जारी है

Image
  बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन किया। Edit By - Tahseen Alam बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बुधवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी सीएम बनने की कोई हड़बड़ी नहीं है। हमारा मुख्य मकसद है 2024 में बीजेपी को भगाना। हम उस मकसद से काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि भाजपा एक भी सीट नहीं जीते। महागठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहा है। तेजस्वी यादव बुधवार को बोधगया में पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करने आया हूं। बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़े, यही हमारा उद्देश्य है। उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी के बयान पर कहा है कि कि यह सीखी बुद्धि का खेल है जिसमें पकड़-पकड़ और छोड़-छोड़ किया जा रहा है। आरजेडी के विधायक विजय मंडल कहते हैं कि मार्च में तेजस्वी की ताजपोशी हो जाएगी और तेजस्वी कहते हैं कि उन्हें जल्दबाजी नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ ताजपोशी की देरी है। बाकी सब हो चुका है। इ...

बिहार के 500 थानों में बनी महिला हेल्प डेस्क:26 फरवरी को CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, आने वाले दिनों में हर थाने में होगी यह व्यवस्था

Image
  ADG आर मल्लर विलि   By Pankaj Tripathi राज्य की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। महिला हेल्प लाइन और महिला थाना के अलावा उन्हें एक और ऐसा डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है, जहां सिर्फ उनकी ही समस्याओं को सुना जाएगा। उनकी समस्याओं के आधार पर उसका निपटारा किया जाएगा। अगर मामला पुलिस का होगा तो वो कार्रवाई करेगी। अगर समस्या काउंसलिंग के जरिए खत्म होने वाली है तो उसका निपटारा उसी हिसाब से ही होगा। इसके लिए महिला विकास निगम की कांउसलर की मदद ली जाएगी। यह जानकारी बुधवार को इसकी पुष्टि CID में कमजोर वर्ग की ADG आर मल्लर विलि ने दी। ADG ने कहा- जिस विभाग से जुड़ी महिलाओं और लड़कियों की समस्या होगी, संबंधित उस विभाग से उनके मामलों का निपटारा कराया जाएगा। बस महिलाओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए थाना जाना होगा। क्योंकि, बिहार के थानों में खासकर महिलाओं के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। वर्तमान में यह व्यवस्था राज्य के 500 थानों में की गई है। जिसका उद्घाटन 26 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था के जो अनुभव होंगे, उसी...

बिहार में नमन यात्रा निकालेंगे उपेंद्र कुशवाहा:चंपारण के भीतिहारवा से 28 फरवरी से होगी शुरुआत; सभाएं भी करेंगे

Image
             बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपेंद्र कुशवाहा ने यात्रा के बारे में जानकारी दी। By Hemant Singh राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा निकालेंगे। 28 फरवरी से चंपारण के भीतिहारवा से इस यात्रा की शुरुआत होगी। ये यात्रा दो चरणों में होगी। पहला चरण 28 फरवरी से 6 मार्च तक होगा। इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया से छपरा और सीवान जाएंगे। होली के बाद दूसरे चरण की शुरुआत 15 मार्च से होगी। यात्रा का समापन 20 मार्च को पटना, नालंदा, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई, औरंगाबाद होते हुए अरवल में जगदेव बाबू के गांव में होगा। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर सभा का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपेंद्र कुशवाहा ने ये जानकारी दी। नीतीश कुमार की राजनीतिक दुर्दशा से मन व्यथित उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक दुदर्शा देखकर मन व्यथित हो जाता है जब सीएम होते हुए उन्हें अपने मंत्रिमंडल के साथी (तेजस्वी यादव ) के लिए कार्यक्रम में ढ़ाई घंटे तक का इंतजार करन...

यूपी में का बा’ से डरी पुलिस, नेहा सिंह राठौर को थमाया नोटिस

Image
  By Tahseen Alam यूपी में का बा’ से डरी पुलिस, नेहा सिंह राठौर को थमाया नोटिस 'यूपी में का बा' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए थमाया नोटिस। Neha Singh Rathore- यूपी-बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने गीतों के माध्यम से समाज में नफरत और तनाव फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा गया है। ‘यूपी में का बा’ गाने से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को इसी गाने को लेकर कई सवाल पूछते हुए पुलिस ने नोटिस थमाया है। खुद नेहा सिंह राठौड़ ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस द्वारा दी गई नोटिस की जानकारी लोगों को दी है। ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए नेहा ने लिखा है कि -“यूपी में का बा पर पुलिस का नोटिस” इसके साथ ही गायिका ने एक वीडियो भी शेयर किया है। अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि -“उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता को दाद देनी पड़ेगी। कल कानपुर देहात पुलिस मेरे घर अंबेडकरनगर जाकर मेरे ससुर जी को नोटिस थमा आई है, और आज ये लोग दिल्ली पहुंच ग...

बिहार में पहली ई-एम्बुलेंस बनाने वाले 3 दोस्तों की कहानी, 15 लाख इन्वेस्ट कर 3 करोड़ का टर्नओवर, बदलते बिहार की तस्वीरें

Image
  बिहार का लाल By Vikash kumar बिहार में पहली ई-एम्बुलेंस बनाने वाले 3 दोस्तों की कहानी, 15 लाख इन्वेस्ट कर 3 करोड़ का टर्नओवर, बदलते बिहार की तस्वीरें कॉलेज में सपना मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी का देखा था। जब नौकरी मिली तो खुद की कंपनी का सपना देखने लगे। जिद और जुनून ऐसा कि खुद की कंपनी भी बना डाली। बिहार का पहला ई-एंबुलेंस और देश का पहला मोबाइल फिश पॉर्लर बनाकर अब रोल मॉडल बन गए हैं। ये कहानी 3 इंजीनियर दोस्तों की है, जिन्होंने बिहार में ऑटोमोबाइल का बड़ा एम्पायर खड़ा किया है। तीनों ने मिलकर बिहार की पहली ई ऑटोमोबाइल कंपनी बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है। खुद की कमाई और फाइनेंस से जुटाए 15 लाख रुपए से शुरू हुई कंपनी आज 3 करोड़ के पा र पहुंच गई है। पढ़िए राजस्थान और बिहार के 3 दोस्तों के आंत्रप्रेन्योर बनने की कहानी..। पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती बेगूसराय के आलोक रंजन और राजगीर के कुणाल सिंह का  एडमिशन राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में हुआ। दोनों की दोस्ती राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले भरत पालीवाल से हुई। ऑटोमोबाइल ब्रांच से बीटेक कर रहे तीनों स्टूडेंट्स की आपस में गहरी दोस्ती हो गई...

शाहरुख खान की पठान ने हासिल किया नया मुकाम, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बनीं 5वीं फिल्म, अब तक कमाई में…

Image
  एंटरटेनमेंट By MTA शाहरुख खान की पठान ने हासिल किया नया मुकाम, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बनीं 5वीं फिल्म, अब तक कमाई में… पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसके बाद रविवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 515.72-515.92 करोड़ (सभी भाषाओं) का बिजनेस किया है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान हर दिन नया आंकड़ा कायम करती हुई दिखाई दे रही है. जहां भारत में फिल्म का कलेक्शन पार हो गया है तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स पर फिल्म ने नया मुकाम हासिल कर लिया है. कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन की रिलीज के बावजूद फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, जिसके चलते शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है. पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसके बाद रविवा र को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 515.72-515.92 करोड़ (सभी भाषाओं) का बिजनेस किया है. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 996 करोड़ रहा था. लेकिन अब लेट्स सिनेमा के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, जो 1000 कर...

'पठान' और 'एंट-मैन' के फेर में फंसी कार्तिक की 'शहज़ादा', बजट वसूलना भी मुश्किल हुआ

Image
  एंटरटेनमेंट 'पठान' और 'एंट-मैन' के फेर में फंसी कार्तिक की 'शहज़ादा', बजट वसूलना भी मुश्किल हुआ Kartik Aaryan की Shehzada टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है. कार्तिक को फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. उन्होंने ये भी  दावा किया था कि ये फिल्म 'भूल भुलैया 2' को पीछे छोड़ेगी. मगर ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा. 'शहज़ादा' ने 6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. कहा गया कि शनिवार को महाशिवरात्री के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. ये भी नहीं हुआ. दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 6.65 करोड़ रुपए. रविवार को फिल्म ने 7.30 करोड़ रुपए कमाए. जिस फिल्म से कम से कम 50 करोड़ रुपए के वीकेंड कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. वो 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. 'शहज़ादा' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रहा 19.95 करोड़ रुपए. ' शहज़ादा' की कमज़ोर कमाई की तमाम वजहें गिनाई जा रही हैं. पहले कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर 'पठान' की हुंकार देखते हुए फिल्म को एक हफ्ते आगे खिसका दिया गया. 17 फरवरी को ये पिक्चर सिनेमाघरों...

23 फरवरी (गुरुवार) को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन

Image
ब्यूरो रिपोर्ट :- अपना विचार 23 फरवरी (गुरुवार) को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन दरभंगा, 20 फरवरी 2023 :-  सहायक निदेशक  (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा  द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम  संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में  रामनगर आई.टी.आई., लहेरियासराय के कार्यालय  परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के  माध्यम से RS Tele Services (ACT Fibernet),  Hyderabad द्वारा 23 फरवरी 2023 (गुरुवार) को  पूर्वाह्न 10:30 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक जॉब  कैंप का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा कुल - 820 रिक्तियाँ  पर सीधे साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को  रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।  उन्होंने बताया कि RS Tele Services (ACT  Fibernet), Hyderabad द्वारा ब्रॉडबैंड टेक्नीशियन के  पद के लिए वेतन - 2.4 लाख से 3.6 लाख रुपये  सालाना के साथ-साथ अन्य लाभ दिया जाएगा। वहीं  नेटवर्क इंजीनियर के पद के लिए वेतन - 2.8 लाख से  4.0 लाख ...

डीएम ने किया राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल किक्रेट टुर्नामेंट का उद्घाटन

Image
डीएम ने किया राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल किक्रेट टुर्नामेंट का उद्घाटन दरभंगा, 20 फरवरी, 2023 :- कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल किक्रेट टुर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार कपलेश्वर सिंह ने की तथा इस अवसर पर राजेश्वर सिंह एवं अन्य अतिथि जिनमें लाल मोहन झा, पूर्व प्रधानाध्यापक, सी.एम. साईंस कॉलेज, दरभंगा, डॉ. रमण कुमार वर्मा, आई.एम.ए. कॉलेज उपस्थित थे।  कुमार कपलेश्वर सिंह ने इस अवसर पर जिलाधिकारी राजीव रौशन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।    इस अवसर पर जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब भारत खिलाड़ी अर्तराष्ट्रीय पटल पर देश का तिरंगा लहराते हैं, देश का नाम आगे बढ़ाते है, तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता हैं,  तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। हमें इस गर्व की अनुभूति को हासिल करने के लिए अपने युवा पीढ़ी क...

दरभंगा जिला बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक

Image
Written by Nitin Thakur - Edited by Mohammad Tahseen Alam दरभंगा जिला बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक दरभंगा, 20 फरवरी, 2023 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी।   सर्वप्रथम बैठक में विगत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराते हुए सहायक निदेशक (बाल संरक्षण) नेहा नुपूर ने बताया गया कि पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह में संगीत शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया था, जिसका अनुपालन लंबित है।    जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सप्ताह में दो दिन एक संगीत शिक्षक एवं एक कम्प्यूटर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षण गृह में करने का आदेश दिया।    उन्होंने पोलटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य से सम्पर्क कर कौशल विकास के लिए प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश सहायक निदेशक (बाल संरक्षण) को दिया।    बैठक में बताया गया कि पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा घेरा को और मजबूत करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने अपने पिछले भ्रमण के अवलोकन क...

डीएम की अध्यक्षता में लंबित सीडब्लूजेसी/एमजेसी/एलपीए की हुई समीक्षा

Image
  Written by न्यूज डेस्क- Edited by Pankaj Tripathi डीएम की अध्यक्षता में लंबित सीडब्लूजेसी/एमजेसी/एलपीए की हुई समीक्षा दरभंगा, 20 फरवरी, 2023 :- दरभंगा, समाहरणालय  अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार  में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिले के  विभिन्न विभागों, अंचलों एवं प्रखण्डों में सी.डब्लू.जे.सी./ एम.जे.सी. एवं एल.पी.ए. के लंबित वादों की समीक्षा  बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने  अपने यहाँ लंबित वादों की संख्या के संबंध में अब तक  प्रति शपथ न दायर करने के संबंध में जबाव-तलब  किया गया। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी  स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। अंचलाधिकारी, हनुमाननगर, जाले, मनीगाछी, दरभंगा  सदर, बहादुरपुर, तारडीह, बेनीपुर, बहेड़ी, किरतपुर,  घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वस्थान, कुशेश्वरस्थान  पूर्वी के यहाँ सी.डब्लू.जे.सी. के मामले लंबित पाये गये।  वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दरभंगा सदर,  बहादुरपुर, सिंहवाड़ा, बहेड़ी, हनुमाननगर, अलीनगर,...